इस गांव में भगवान शंकर ने लिया जन्म, दूर-दूर से लोग आ रहे देखने, किया जा रहा है पूजा पाठ

Rajan Singh

NEWSPR DESK- कहते हैं मानो तो भगवान ना मानो तो पत्थर। कुछ इसी तरह की घटना सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के सलेमपुर मोहल्ले के रविदास डोले में घटी है। जहां रानी देवी को प्रसूति के दौरान एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया। इस विचित्र बच्चे का आकार और बनावट स्थानीय लोगों के अनुसार भगवान शंकर के जैसा लगता है।

इस विचित्र बालक के जन्म लेते ही इस बात की खबर पूरे मोहल्ले के आसपास कई इलाकों में आग की तरह फैल गई। फिर क्या लोग इसे भगवान शंकर का अवतार मानकर पूजा-पाठ और चढ़ावा करना शुरू कर दिया। हालांकि थोड़ी देर के लिए ग्रामीणों के भक्ति की आस्था पर कोरोना का संक्रमण फीका पड़ गया।

वही इस संबंध में रानी देवी के पति ललितेश्वर कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का पूर्व में एक बच्चा और एक बच्ची है तीसरे डिलीवरी के दौरान इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। जन्म लेने के बाद बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है लोग इसे डॉक्टर के यहां ले जाने के बजाय पूजा पाठ करने में लगे हुए हैं।

Share This Article