इस पंचायत में नल-जल की राशि का हो गया बंदरबांट, लोग कर रहे हैं स्वच्छ पानी का इंतजार

Sanjeev Shrivastava

धर्मेंद्र कुमार

मोतिहारीः शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी नल जल योजना का लाभ धरातल पर लोगों को मिलता नजर नहीं आ रहा है। सरकार के मंसूबों पर बिहार के  जनप्रतिनिधि और सरकार के अधिकारी या मुखिया जैसे लोग पानी फेर रहे हैं और योजना के लिए मिली राशि का आपस में बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला मोतिहारी के छौडादानो प्रखंड के कटकेवा गांव के एक नंबर वार्ड में सामने आया है। जहां एक साल से लोगों को योजना से होनेवाले लाभ का इंतजार है।

छौड़ादानो प्रखंड के कटकेवा पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि  कटकेवा पंचायत के वार्ड संख्या एक में बहुत पहले ही नल का जल कार्य किया गया था। लेकिन जबसे यह बनकर तैयार हो गया  तब से अभी तक पूरे वार्ड में एक रोज भी नल का जल ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हुआ है। इस बाबत जब वार्ड सदस्य पूछा जाता है तो वार्ड सदस्य रामबाबू यादव ने दो टूक जवाब देते हैं कहा कि आपको जहां जाना है जाइए मेरा मर्जी नल चले या ना चले। इसी को लेकर आज ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया। इस बाबत छौड़ादानो प्रखंड विकास पदाधिकारी से जब मीडिया कर्मी ने सवाल पूछा तो उन्होंने पास भी इस घोटाले का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था।

Share This Article