इस वर्ष खाद के लिए किसानों को इधर-उधर नहीं भटकना होगा जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध जिला जिला कृषि पदाधिकारी।

Patna Desk

 

जिले के जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जिले में खाद की कमी नहीं होगी। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि दुकानों पर भी नियमित रूप से जरूरत अनुसार खाद का वितरण करने के लिए निर्देश दिया गया है। वही दुकानदारों के द्वारा खाद वितरण में अनियमितता बरदाश नही जाएगी अगर खाद बेचने वाले दुकानदार खाद बेचते वक्त अनियमितता पाई गई तो दुकानदारों के ऊपर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद सरकार से उपलब्ध कराई जा रही है किसानों को खाद के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें अपने जिले में ही पर्याप्त मात्रा में खाद मिल जाएगी। बताते चलें कि अगले वर्ष किसानों को खाद के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। किसान काफी ऊंचे दामों पर ब्लैक में खाद खरीद कर अपनी फसलों में डाल रहे थे वही बिहार प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश के किसान उत्तर प्रदेश से जाकर खाद लाकर के अपने खेतों में डाल रहे थे। जिले भर में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ था लेकिन इस बार जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया कि इस वर्ष जिले में खाद की कोई कमी नहीं है पर्याप्त मात्रा में खाद का आवंटन हुआ है और सरकार के द्वारा खाद की आपूर्ति भी की जा रही है।

Share This Article