ईद पर अकीदतमंदों ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के साथ ही अमन-चैन की दुआ कि

Patna Desk

 

पूर्णिया – उल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों में इसे लेकर गजब का उत्साह है। शहर के प्रमुख ईदगाहों में से एक लाइन बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज ईदगाह परिसर में ईद की नमाज अदा की गई। तय समय पर सुबह सवा सात बजे नमाज शुरू हुई। नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अकीदतमंदों ने मुल्क की तरक्की खुशहाली के साथ ही अमन-चैन की दुआ मांगी गई। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है। कुछ ऐसी ही तस्वीर जिले के ईदगाह और मस्जिदों से आ रही है। बड़ी तादाद में लोग नमाज अदा करने पहुंच रहे हैं।

पूर्णिया में 50 से भी अधिक स्थानों पर नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण माहौल के बीच अलग -अलग समय पर ईद की नमाज से अदा की जा रही है। नजदीकी ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे हैं। वहीं इसे लेकर सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

महेश बाबतपुर सांसद पप्पू यादव मेडिकल कॉलेज ईदगाह ऑनलाइन बाजार स्थित जामा मस्जिद पहुंचे जहां उन्होंने हकीकत मांडो के गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी इस दौरान लोगों में पप्पू यादव के साथ हेल्प सेल्फी लेने की हो लगी रही।कॉलेज विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी लाइन बाजार स्थित जामा मस्जिद पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मिलकर ईद की बधाई दी और मीडिया से बात करते हुए कहा की देश की वैसी ताकत दो धर्मनिरपेक्षता के आगे आ रही है उन्हें खत्म किया जाएगा।

Share This Article