भागलपुर में सुलभ न्याय के लिए लगातार कई वर्षों से उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना को लेकर वकीलों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बाबत आज भागलपुर सिविल कोर्ट गेट के समक्ष वकीलों के द्वारा काला बिल्ला लगाकर धरना दिया गया।
इस संबंध में डीवीए के मेंबर चंदन कुमार में बताया कि भागलपुर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना होने से भागलपुर कमिश्नरी के सिविल कोर्ट के वकीलों और जनता के लिए न्याय सुलभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि यहां केश रिजेक्ट हो जाता है तो हम लोगों को हाई कोर्ट जाना पड़ता है जहां केस के निष्पादन में बहुत लंबा समय लगता है और आर्थिक बोझ से भी जूझना पड़ता है।
वही बाल आनंद ने कहा कि मौखिक रुप से महामहिम राष्ट्रपति कार्यालय और उच्च न्यायालय से भी आश्वासन मिला है। इसके लिए हम लोगों ने जमीन को भी चिन्हित कर लिया है। हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द भागलपुर में खंडपीठ की स्थापना हो जाए, इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं।