उत्तर बिहार का देवघर बाबा गरीबनाथ मंदिर में रखे दान पेटी से लाखो का नोट हुआ बर्बाद

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर में दान पेटी में रखे लाखो रुपये का नोट हुआ बर्बाद. बताया गया की दान पेटी को छह महीने के बाद जब खोला गया तो दानपेटी खुलने के बाद जो तस्वीर सामने आई वो बेहद चौंकाने वाली थी।दान पेटी में रखे रुपये सड़ गल गए।वही पानी के कारण सिक्के में भी जंग लग गए.

 

दरअसल पहले सप्ताह में एक दिन दान पेटी में रखे रुपये को निकाल लिया जाता था. नियम में बदलाव के कारण छह महीने बाद शनिवार को खोला गया. तो दानपेटी में रखे लाखों के नोट सड़ गल गए थे. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की निगरानी में श्रद्धालुओ द्वारा मंदिर में रखे दान पेटी में रखे रुपये को बाहर निकालकर गिनती की गई।

 

पानी पड़ने के कारण दान पेटी में रखे नोट खराब हो गए। वहीं लाखों के नोट बर्बाद होने से मंदिर के पुजारी नाराज हैं। बारिश और जलाभिषेक के कारण नोट खराब होने की आशंका जताई जा रही है.

 

मंदिर के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि बारिश के कारण नोट खराब हो जाते हैं।रिज़र्व बैंक से एक्सचेंज करा लेंगे। वहीं संस्कृत बढावा देने के लिए मंगल भवन में संस्कृत की शिक्षा दी जाएगी ।

 

संस्कृत की शिक्षा खासकर वैसे लोगों को दिया जाएगा जिन्हें संस्कृत में रुचि हो. यह शिक्षा सभी जातियों के लिए है जो हिन्दू विधान से पूजा पाठ करा सकें इसमें ब्राह्मण होना अनिवार्य नहीं है.

 

Share This Article