मुकेश कुमार
उत्त्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जुड़ने वाले गांधी सेतु पर पिछले दो दशक में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब लोगों को जाम की समस्या से जूझना ना पड़ा हो। अब जाम से मुक्ति मिलने की संभावना नजर आ रही है बताया जा रहा है कि गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को नए सिरे से बनाने काम पूरा कर लिया गया है और शुक्रवार को आम जनता के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा। खुद देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुल का उद्घाटन करेंगे।
पटना के गंगा नदी पर बना गांधी सेतु उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच लाइफ लाइन का काम करता है हर दिन इस पुल से हजारों गाड़ियां गुजरती हैं लेकिन पिछले दो-तीन दशक में गांधी सेतु लगातार कमजोर होता जा रहा है जिसके कारण इस के आधे हिस्से पर गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया नतीजा यह हुआ कि पुल पार करने के लिए लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा था अब इससे राहत मिल सकती है।
नए पुल पर होगा परिचालन
पिछले चार साल से गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को नए सिरे से बनाने का काम चल रहा है। जो अब पूरा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस नए पुल को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को जनता को समर्पित करेंगे। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत कई मंत्री मौजूद होंगे।
सिर्फ एक हिस्सा तैयार
गांधी सेतु चार लेन का है। जिसमे अभी सिर्फ दो लेन वाले हिस्से को ही नए सिरे से तैयार किया गया है। बाकी दो लेन की हालत अब भी वैसी है। बताया जा रहा है कि नए पुल पर गाड़ियों के आवाजाही शुरू होने के बाद पूर्वी हिस्से पर परिचालन बंद कर दिया जाएगा। ताकि उसका भी नए सिरे से निर्माण किया जा सके।