मुंगेर – उत्पाद थाना पुलिस एवं नयारामनगर थाना पुलिस ने NH 80 पर एक पिकअप वाहन को पकड़ा. जिसमें बने सिक्रेट चैंबर से 396 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया. हालांकि पुलिस को चकमा देकर चालक भाग निकला.
कार्रवाई नयारामनगर थाना के समीप हुई, इसलिए उसी थाने में मामला दर्ज किया गया. बताया जाता है मद्य निषेध विभाग पटना ने मुंगेर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त को सूचना दिया कि भारी मात्रा में शराब लेकर बीआर01जीजे-5878 नंबर की पिकअप वाहन बरियारपुर से निकला है. जिसको लेकर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त विकेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद थाना पुलिस ने तैलिया तालाब के समीप सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया. इसी दौरान सूचना मिली कि चुनाव को लेकर नयारामनगर थाना पुलिस एक पिकअप वाहन को पकड़ा है.
जिसका नंबर वहीं है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम नयारामनगर थाना पुलिस और उक्त वाहन की जांच की. नयारामनगर थाना पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन खाली था और जिसे चुनाव उपयोग के लिए पकड़ा गया है. जिसके बाद उत्पाद और थाना पुलिस ने वाहन की जांच शुरू की. जिसमें एक सिक्रेट चैंबर मिला. जब उसे खोला गया तो उससे 44 कार्टन विदेश शराब जब्त किया गया. जिसमें कुल 396 बोतल शराब थी. कार्टन में 750 एमएल का 60 बोतल और 375 एमएल का 936 बोतल विदेशी शराब था. यह शराब ब्लैक डॉग कंपनी का था. जिस पर गोवा में बनाने और हरियाणा में बेचने का लेवल लगा हुआ था. हालांकि बैच नंबर सभी बोतल पर एक ही लगा हुआ था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि बरियारपुर की ओर से शराब लेकर पिकअप बेगूसराय की ओर जा रही थी. हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.