NEWSPR डेस्क। रोहतास जिले में उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव किया गया है। इस दौरान दो सब इंस्पेक्टर समेत करीब आधा दर्जन कर्मी चोटिल हुए हैं। पत्थरबाजी में उत्पाद विभाग का स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पूरा मामला तिलौथू थाना क्षेत्र के नीमियाडिह गांव का है। मामले में तिलौथू थाने में चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सासाराम के उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के तहत विभाग की टीम कल शाम नीमियाडीह गांव पहुंची थी। वहां टीम ने कुल चार शराब विक्रेताओं और शराबियों को गिरफ्तार किया। टीम कार्रवाई करके जैसे ही लौटने लगी तो स्थानीय शराब माफिया और उसके गुर्गों द्वारा पत्थरबाजी होने लगी। इस दौरान एसआई च्रद्रमणी और रोजी, एएसआई अमरेंद्र एवं राजेश समेत करीब आधा दर्जन कर्मी चोटिल हो गए।
सैप जवान रमण ठाकुर की आंख में गंभीर चोट लगी है। जबकि स्कार्पियो BR-02 PA 5775 के कई ग्लास टूट गए हैं। पथराव मे फ्रंट ग्लास छोड़, सभी ग्लास टूट गए है। वैसे क्षतिग्रस्त वाहन को देख कर ही समझा जा सकता है कि पत्थरबाजी में किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम जान बचा कर भागी है।
बता दें कि उत्पाद विभाग द्वारा जैसे ही घटना की जानकारी दी गई, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। तब तक पत्थरबाजी करने वाले वहां से फरार हो चुके थे। तिलौथू थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में चार नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हई है, फिलहाल छापेमारी की जा रही है।