उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ हुआ संपन्न।

Patna Desk

 

भागलपूर चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का महापर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया, छठ पर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया, भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला, सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सभी श्रद्धालु घाटों से अपने घरों की तरफ लौट गए। अर्घ्य देने के लिए तड़के सुबह से ही छठ घाटों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। व्रतधारी महिलाओं ने सुबह से छठ मैया का ध्यान लगाकर सूर्य की उपासना की । सुबह के अर्घ्य के साथ ही छत्तीस घंटे के निर्जला व्रत के कठिन तप के साथ इन व्रतों की समाप्ति हुई। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में दो बार सूर्य का अर्घ्य दिया जाता है, पहले अर्घ्य षष्ठी तिथि के दिन डूबते सूर्य को दिया जाता है जबकि दूसरा अर्घ्य सप्तमी तिथि को उदय होने वाले भगवान भास्कर को दिया जाता है ,नदी तालाब नहरों और घरों पर बने छोटे तालाब में पानी में उतरकर महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। सभी घाटों पर भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, वहीं एसडीआरएफ की टीम भी लगातार लगी हुई थी, हर घाटों पर बैरिकेडिंग पर्याप्त लाइट और सीसीटीवी कैमरे की मुकम्मल व्यवस्था की हुई थी ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो।

Share This Article