बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास को लेकर कृत संकल्पित है।पटना के बाद मुजफ्फरपुर में मेट्रो के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने और आगामी 6 माह के अंदर मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। यह बातें उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला के लंगट सिंह कॉलेज सभागार में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता जिला लॉन्च कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर जिला के कई गणमान्य व्यक्तियों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया।
वही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह अफवाह फैलाने का काम करती है। उनके 15 साल के राज में एक लाख लोगों को भी रोजगार नहीं मिला, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में साढ़े 7 लाख लोगों को रोजगार मिला है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में एक करोड़ लोगों को बीजेपी की प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।