एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने नाबालिग लड़की को किया रेस्क्यू, मानव तस्करी के लिए फंसाया गया था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के रक्सौल में नेपाल बॉडर के पास एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने नेपाली नाबालिग लड़की को रेस्कयू किया है। 47वीं वाहिनी पंटोका के इंस्पेक्टर/जीडी मनोज कुमार शर्मा मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया कार्यालय की आसूचना व पीड़ित लड़की व उसको ले जाने वाले लड़के की पल पल की जानकारी निकालकर यह रेस्क्यू किया गया है।

नेपाल की एक नाबालिग निर्भया (बदला नाम) एक माह से बीरगंज नेपाल से गायब थी। अभिभावक हर किसी से सहायता मांग मांग कर थक गए थे। अंततः किसी ने उन्हें सुझाव दिया कि इंस्पेक्टर मानव तस्करी रोधी क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल से मिलें। जिसके बाद निर्भया के माता पिता मातरोई (क्षे मु) के ऑफिस 47 वीं वाहिनी ससीब पंटोका में आकर मुलाकात की। इसके साथ ही नेपाल में पुलिस में की गई एफआईआर और एक निवेदन मानव तस्करी रोधी क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया का नाम दिया।

इंस्पेक्टर मानव तस्करी रोधी क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया ने मिशन मुक्ति एनजीओ व एएचटीयू पुलिस, बड़ौदरा, गुजरात से संपर्क किया तथा नाबालिग निर्भया से संबंधित जुटाई गयी संपूर्ण जानकारी रेस्क्यू करने के लिए फोन द्वारा दी। लड़की लड़के की पल पल की सूचना के साथ साथ उनके पते की जानकारी भी इंस्पेक्टर मानव तस्करी रोधी क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया द्वारा जुटा ली गयी थी।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के चेयरमेन से गुजरात में सहयोग के लिए संपर्क किया गया। जिसके बाद आज सुबह वडोदरा के मकरबा थाना के क्षेत्र से लड़की को रेस्क्यू कर लिया गया। इसके साथ ही उस लड़के को भी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया जो लड़की को ले कर भागा था। नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति वडोदरा को सौंप दिया गया और लड़की के अभिवावक को सूचना कर दी गयी है। वहीं लड़के को पुलिस की अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article