एक कर्मी मिला था कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने इस बैंक को कर दिया सील

PR Desk
By PR Desk

शशिकांत

बोकारोः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार लोगो को सचेत रहने को लेकर चेतावनी देता आ रहा है। रोजाना जिले में पांच से आठ कोरोना मरीज मिल रहे है। आज बुधवार को सेक्टर चार स्थित बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच का एक कर्मी कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद बैंक को सील कर दिया गया है।

कर्मी के कोरोना पॉजिटिव  मिलने की जैसे ही बैंक को यह सूचना मिली। बैंक के मैनेजर समेत सभी कर्मी होम क्वारेंटाइन में चले गए है। इस सूचना के बाद बैंक के अंदर व बाहर सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। साथ  ही उपायुक्त के आदेश पर बैंक को सील कर दिया गया है। साथ ही उपायुक्त ने परिस्थितियों के सामान्य होने के बाद ही बैक को खोलने का आदेश देने की बात कही है।

ग्राहकों की बढ़ेगी परेशानी

बैंक के बंद से होने लोगो को अब काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा.बताया जा रहा है की बैंक कब तक बंद रहेगा इसकी लिखित जानकारी नहीं अब तक आयी है लेकिन अभी तत्काल बंद कर सेनेटाईज करने का आदेश अधिकारियो ने दिया है.जिला प्रशासन के अधिकारियो ने सभी बैंक के कर्मियो की जांच सुनिश्चित करने की बात कही है।

Share This Article