एक दिवसीय दौरा पर आए राष्ट्रीय लोक जनता दल के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल,पार्टी नेता और कार्यकर्ता ने किया स्वागत।

Patna Desk

 

मोतिहारी के एक दिवसीय दौरा पर आए राष्ट्रीय लोक जनता दल के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल , इस दौरान अपने साथ स्टेट लेबल के नेता के साथ रालोजद नेता मधु सिंह के आवास पहुंचे, जहा प्रदेश युवाध्यक्ष का पार्टी नेता और कार्यकर्ता ने स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश युवाध्यक्ष ने महा गठबंधन की सरकार पर जम कर। निशाना साधा, सरकार के एक साल पूरा होने पर बिहार में उपलब्धि पर जीरो नंबर दिया। महा गठबंधन की सरकार आने के बाद से एक बार फिर से अपहरण उद्योग चालू हो गया है और अपराधियों का बोलबाला हो गए हैं।

नीतिश कुमार पर साधा निशाना

रालोजद प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की जिस दिन नीतीश जी एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का फैसला हुआ।उसी दिन हमलोग बिहार के लोग समझ गए थे कि जो भी बिहार में कार्य हुआ है।उसका बेड़ा गरक होने वाला है। इस चाचा भतीजा के सरकार आने के बाद से अपराधी बेलगाम हो गए है। पूरे एक वर्ष में बिहार में शून्य के बराबर विकास हुआ है। इन लोगों ने एक साल की सरकार में बंद हो चुका अपहरण उद्योग फिर से चालू हो गया है। बिहार अपहरण उद्योग का हब बन चुका है।

शराब बंदी पर भी साधा निशाना

वर्तमान सरकार में बिहार शराब कालाबाजारी का अड्डा बन चुका है। यह नौजवान विरोधी सरकार है।इसलिए इस सरकार को कोई नंबर मैं नहीं दूंगा। नीतिश कुमार में अधिकारी शराब का धंधा करा रहा हैं, कोई किसी का सुनने वाला हैं।

Share This Article