एक फरवरी से शुरू होने वाले इंटर परीक्षा को लेकर डीएम ने उदासी देवी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण।

Patna Desk

 

 

बुधवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा दिनांक एक फरवरी से प्रारम्भ होने वाले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 अंतर्गत परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित उदासी देवी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

गौरतलब है कि समाहरणालय स्थित सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा निर्गत कार्यक्रम अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के संबंध में जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में बताया गया था कि जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा निर्गत कार्यक्रम अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का दिनांक 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि प्रथम पाली में 09:30 से 12:45 एवं दूसरी पाली में 02 से 05:15 तक रहेगी । केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा केंद्रों पर साफ- सफाई एवं शौचालय, पेयजल एवं रोशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article