एक ही स्कूल में होगी पोस्टिंग पति-पत्नी शिक्षक है तो इन टीचर्स को भी मिलेगा फायदा, शिक्षा विभाग की कमेटी ने लाई ट्रांसफर पॉलिसी

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- शिक्षा विभाग की कमेटी की पहली बैठक में शिक्षकों के ट्रांसफर पॉलिसी तय कर ली गई है बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अब नई नीति पर काम की जाएगी।

 

 

आपको बता दे कि बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की समीकरण नीति होगी इसके लिए शिक्षा विभाग की कमेटी ने गुरुवार को बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव तय किए हैं।

 

 

आपको बताते चले कि प्रस्तावित नीति में कमेटी ने मानवीय पहलुओं पर गौर करते हुए गंभीर रोग से पीढ़ी शिक्षक को या अगर शिक्षक के आश्रित गंभीर रोग से पीड़ित हो तो उन्हें राहत देने पर गौर किया जाएगा ऐसे शिक्षक को उनकी सुविधा के हिसाब से पदस्थापना होगी पति पत्नी दोनों शिक्षक हैं और दोनों का पद स्थापना एक स्कूल में संभव नहीं है तो आसपास के स्कूलों में किया जाएगा।

 

 

आपको बताते चले कि या कमेटी शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बनी है इसके सदस्यों में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक शामिल है पहले से ताई सभी बिंदुओं पर कमेटी जल्दी शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी।

Share This Article