एडीजी जेएस गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया अगस्त 2023 तक अपराध कर्मियों अभियुक्तों की 231172 गिरफ्तारियां हुई।

Patna Desk

 

बिहार पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण तथा कानून का राज स्थापित करने के लिए अपराध कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इस कार्रवाई में पूरे राज्य में अपराध कर्मियों अभियुक्तों के निरंतर गिरफ्तार की जा रही है अगस्त 2023 तक अपराध कर्मियों अभियुक्तों की 231172 गिरफ्तारियां की गई है हार्डकोर अपराध कर्मियों की 8459 गिरफ्तारी की गई हैवर्ष 2021 में प्रतिमाह औसत गिरफ्तारी 16465 थे थी तथा वर्ष 2022 में प्रतिमा औसत गिरफ्तारी 28861 थी जबकि वर्ष 2023 के अगस्त तक औसत 28897 गिरफ्तारियां की गई है यह पिछले दो वर्षों के प्रतिमा गिरफ्तारी के औसत से अधिक हैवर्ष 2021 में हार्डकोर अपराध कर्मियों की प्रतिमाह औसत गिरफ्तारी 756 थी

तथा वर्ष 2022 में हार्डकोर अपराध कर्मियों की प्रतिमाह औसत गिरफ्तारी 759 थी जबकि वर्ष 2023 के अगस्त माह में हार्डकोर अपराध कर्मियों की कुल 1253 गिरफ्तारियां की गई है या पिछले दो वर्षों के प्रतिमाह गिरफ्तारी के औसत से अधिक है आंकड़ा से स्पष्ट है कि वर्ष 2023 के अगस्त माह में की गई हार्डकोर अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी पिछले दो वर्षों के अगस्त माह में की गई हार्डकोर अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी की संख्या से अधिक है इस वर्ष हमारा लक्ष्य हार्डकोर अपराधियों की अधिक गिरफ्तारी करना है ।

Share This Article