एनएच 80 को लेकर एनटीपीसी के साथ हुई बैठक

Patna Desk

 

भागलपुर 03 सितंबर 2024, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एनएच 80 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर एनटीपीसी, कहलगांव के परियोजना प्रमुख (HOP) श्री संदीप नायक, एनटीपीसी के डीजीएम श्री मनीष कुमार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री प्रमोद कुमार महतो, राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता श्री बृजनंदन कुमार के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने उक्त सड़क निर्माण के लिए एनटीपीसी, कहलगांव द्वारा की जा रही फ्लाई एस की आपूर्ति को लेकर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाई एस की आपूर्ति में विलंब होने पर सड़क निर्माण कार्य में विलंब होगा जिससे आम जनता को परेशानी होगी, इसके लिए एनटीपीसी, कहलगांव ही जवाबदेह होगा। एनटीपीसी अपने संवेदक से अगर काम नहीं ले सकता है अपने सामग्री की उपलब्धता का आकलन नहीं कर सकता है तो इसके लिए एनटीपीसी स्वयं जवाबदेह है। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क की वहन क्षमता से अधिक भार का ट्रक सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि इससे सड़क क्षतिग्रस्त होता है और उसकी मरम्मती में अकारण सरकार का पैसा व्यय होता है और यह भी सर्वविदित है मरमती के बाद सड़क की वहन क्षमता कम हो जाती है। इसलिए 6 चक्का एवं 10 चक्का वाला ट्रक जिसकी क्षमता क्रमशः 11 टन एवं 18 टन है, को ही अनुमति दी जाएगी एनटीपीसी, कहलगांव यह सुनिश्चित करेगा कि ट्रक उसके वेंडर के द्वारा दी गई सूची के अनुसार ही चल रहे हैं और सभी ट्रकों के पास वांछित कागजात उपलब्ध है। इसके लिए एनटीपीसी, कहलगांव सीसीटीवी कैमरा संस्थापित करावे ताकि ट्रक के नंबर को रिकॉर्ड किया जा सके, अगर सूची से बाहर का ट्रक एनटीपीसी में प्रवेश करता है और निकलता है तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

फ्लाई एस की आपूर्ति में कमी को लेकर पूछे जाने पर एनटीपीसी कहलगांव के डीजीएम ने बताया कि सबौर के खनकित्ता के पास डायवर्सन टूट गया है जिसके कारण परेशानी हो रही है जिलाधिकारी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को एक सप्ताह के अंदर इसे ठीक करवाने का सख्त निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि फ्लाई एस ट्रैकों के लिए समय सीमा भी बढ़ा दी गई है और एक तरफ से खाली ट्रक और दूसरे ओर से भरी हुई ट्रक जाने का रास्ता अलग-अलग तय किया गया है, ताकि फ्लाई एस की आपूर्ति में विलंब ना हो सके। उन्होंने कहा कि मिर्जाचौकी से मुंगेर तक की यात्रा सुखद हो सके इसके लिए 14 किलोमीटर सड़क के खाई को शीघ्र से शीघ्र भरा जाए बैठक में सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article