NEWSPR डेस्क। भागलपुर के एनटीपीसी कहलगांव से निकला राख लोगों के लिए परेशानी बन चुका है। तेज हवा चलने के बाद पूरा इलाका राख से भर जाता है आसपास के दो पंचायत इससे ज्यादा प्रभावित हैं। खेतों में लगे फसलों को खासा नुकसान हो रहा है। घरों में खाने के सामानों व पानी पर राख बैठता है इसके साथ ही ज्यादा प्रभावित बूढ़े व नवजात बच्चे हैं।
एनटीपीसी के राख से इन्हें खाँसी व अस्थमा की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। नवजात बच्चे की माँ ने बताया कि वो अपने बच्चे को बाहर तक नही ले जा पाती खिड़की ,रौशनदान गेट सब बन्द रखते है लेकिन फिर भी परेशानी है बच्चा बीमार रहता है। खाना पानी राख से भर जाता है। बिंदु देवी के घर में 12 सदस्य है सभी राख से बीमार हैं। लेकिन कुछ नहीं कर पाते हैं
आए दिन इसको लेकर एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन भी होते रहे लेकिन एनटीपीसी के अधिकारियों व जिला प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कि गयी। कहलगाँव जिला परिषद के प्रतिनिधि मनोहर मनोहर मण्डल ने बताया कि हजारों की आबादी एनटीपीसी के राख से प्रभावीत है लोगों को खाना पीना सोना मुहाल हो गया है लेकिन कभी कोई पहल एनटीपीसी की ओर से नहीं कि गयी ऐसा ही हाल रहा तो रणनीति बनाकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
वहीं इस सम्बंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बादकहलगाँव एसडीएम मधुकांत क्षेत्र भ्रमण पर निकले उन्होंने खुद ये माना कि राख उड़ रही है इससे बीमारियां होगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों से बात हुई है उन्होंने कहा है पानी देते रहते है ताकि उड़े नहीं लेकिन ऐश डेक का क्षेत्र काफी बड़ा है तो हर जगह पानी नहीं पहुँच पाता होगा लेकिन इस ओर पहल की जाएगी।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर