एनटीपीसी छात्रों का बक्सर में प्रदर्शन, ट्रेनों का परिचालन बाधित, ट्रैक पर बिछे हैं हजारों छात्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरआरबी एनटीपीसी ग्रुप रिजल्ट को लेकर बिहार के छात्रों ने बवाल मचा रखा है। कल पटना से लेकर आरा तक प्रदर्शन करने के बाद आद भी कई जिलों में रेलवे ट्रैक को जाम कर ट्रेंनें रोकी है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया है और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने की हर संभव प्रयास में जुटे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने के बजाय लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के कारण बक्सर में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है, जिसके कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी बढ़ गई है। प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है तो वहीं अधिकारी लगातार माइकिंग के जरिए प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article