एनडीआरएफ ने बाढ़ बचाव ऑपेरशन किया शुरू, लोगों ने ली रहत की सांस…
डेस्क – नेपाल और बिहार में 4 दिनो से हो रहे लगातार बारिश के कारण वाल्मीकि नगर बराज से लगातार 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है जिसके कारण गण्डक नदी उफान पर होने से मोतिहारी सहित कई जिले में बाढ़ की स्थिति गम्भीर हो गयी है.
इस दौरान हमेशा की तरह एनडीआरएफ 9 बटालियन के मोतिहारी टीम इंचार्ज इन्स्पेक्टर राजन कुमार की 2 टीम दिन रात संग्रामपुर ब्लॉक के प्रभावी गांवो के जरूरतमंद लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य कर रही है तथा एनडीआरएफ के जवान रात को भी अपनी बोट लेकर तैयार रहते है.
जिससे कि रात में किसी अनहोनी से निपटा जा सके सबसे बड़ी बात की पिछले बाढ़ में टूटे हुए भवानीपुर बांध की भी रक्षा एनडीआरएफ स्वयं कर रही है । जिलाधिकारी मोतिहारी के पहल से बांध और बाकी बाढ़ में होने वाली समस्या को लगभग खत्म ही कर दिया गया है ।
मोतिहारी से अमित रंजन कि रिपोर्ट…