एनडीए नीतीश नहीं, तीनों दलों के नाम पे चुनाव में जायेगी: कांग्रेस

PR Desk
By PR Desk

रजत कुमार

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर करारा आक्रमक प्रहार किया है।बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि जेपी नड्डा ने बिना तीनों दल भाजपा, लोजपा एवं जेडीयू के गठबंधन में चुनाव लड़ने की बात करके चुनाव पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान दिया है कि जब वे तीन दल भाजपा-जदयू तथा लोजपा साथ मिलकर चुनाव लड़ती हैं।तो हर हाल में जीत मिलती है। जबकि उन्हें स्मरण रहना चाहिए कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पांच-छह पार्टियों के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी। मगर करारी हार का सामना करना पड़ा था।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी स्पस्ट कर दिया कि चुनाव भाजपा तीन दलों के गठबंधन के कारण जीतती है न की नीतीश नाम पर। क्योंकि उन्होँने एक बार भी नीतीश कुमार के नाम पर चुनाव जीतने की बात नहीं स्वीकारी। जबकि जनता दल यूनाइटेड के नेता लगातर कह रहे हैं की गठबंधन के नाम नहीं, नीतीश कुमार जीता जाता है।

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा-जदयू इस चुनाव में जितना भी जोर लगा ले।मगर बिहार की जनता उन्हें 15 वर्षों के छलपूर्वक कुशासन के लिए माफ नहीं करने वाली है। बिहार विधानसभा के इस चुनाव में एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।जिसके लिए उन्हें अभी से तैयार रहना चाहिए।

Share This Article