एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास लोकसभा चुनाव में 6 सीट और राज्यसभा के लिए एक सीट पर करेगी दावेदारी ।

Patna Desk

 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर पूरे बिहार में बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट संकल्प यात्रा किया जा रहा है। चौथे चरण में यह यात्रा नालंदा जिला पहुंची। जहां प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अगुआई में बिहार शरीफ के मनीराम अखाड़ा इलाके में लोजपा रामविलास के द्वारा पार्टी के 249 पंचायत के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान पार्टी को बूथस्तर तक मजबूत करने की बात पर चर्चा हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

नालंदा जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पूरी तरह से मजबूत स्थिति में है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि समय आने पर ही सीटों का बंटवारा किया जाएगा लेकिन फिर भी हम लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लोकसभा चुनाव में 6 सीटों और राज्यसभा के लिए एक सीट की दावेदारी करेगी।

 

Share This Article