एनपीएस के विरुद्ध ब्लैक डे कार्यक्रम को कई संघों ने दिया समर्थन, 1 सितंबर को करेंगे धरना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार ने 1 सितंबर 2022 को राज्य में नई पेंशन योजना लागू होने के दिन को “ब्लैक डे” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारी के क्रम में आज भोजन अवकाश में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जहां प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया की 1 सितंबर को ब्लैक डे के रूप में मनाने के लिए पूरे प्रदेश भर के अधिकारी/ कर्मचारी एकजुट हैं।

प्रदेश भर के सभी कार्यालयों में इसके लिए तैयारी की जा रही है। संगठन के प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार के द्वारा बताया गया कि लगभग 15 से भी अधिक सेवा संघों के द्वारा एनएमओपीएस के इस कार्यक्रम से सहमति व्यक्त की गई है और अपने सेवा के पदाधिकारियों/ कर्मचारियों को 1 सितंबर के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया है।

कुछ संगठनों द्वारा लिखित तथा कुछ संगठनों द्वारा नैतिक समर्थन की घोषणा की गई है। अब तक मुख्य रूप से जिन सेवा संघ का समर्थन एनएमओपीएस को प्राप्त हो चुका है। उनमें बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एसोसिएशन, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, बिहार पशु चिकित्सा सेवा संघ, बिहार स्टेट सिविल कोर्ट एम्पलाई एसोसिएशन, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ(गोप गुट), बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, अवर अभियंता संघ, बिहार राज्य भूमि एवं बंदोबस्त संबंधित कर्मचारी संघ, बिहार राज्य कारा कर्मचारी संघ एवं बिहार राज्य औद्योगिक कर्मचारी संघ, बिहार राज्य मोटर यान चालक संघ इत्यादि है और शेष संघों से बातचीत चल रही है। शीघ्र ही उनके द्वारा भी समर्थन की घोषणा की जाएगी।

Share This Article