एबीवीपी के छात्र के समर्थन में युवाओं ने जिला प्रशासन का फूंका पुतला, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पिछले 12 जुलाई को कुणाल पांडे के घर पर गजवा ए हिंद आतंकी संगठन के नाम पर एक पत्र मिला। पत्र में सिर धड़ से अलग करने की बात कही गई। जिसके बाद कुणाल पांडे ने अपने थाना में जाकर मुकदमा दायर किया। उसके बाद भागलपुर के तमाम प्रशासनिक अधिकारी को इसकी जानकारी दी लेकिन अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसे लेकर आज भागलपुर के युवाओं द्वारा दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया।

वहीं सूर्य प्रताप और गौरव सिंह राजपूत ने कहा कि जिला प्रशासन को जब सभी विषय का जानकारी है। तो अभी तक उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं किया। अगर जिला प्रशासन से कार्रवाई नहीं होती है तो केंद्रीय एजेंसी से जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए और ऐसे संगठनों को बिहार से उखाड़ कर फेंक आ जाए।

शशि रंजन ने कहा कि कुणाल पांडे को पत्र भेजने वाला दोषी एवं गजवा ए हिंद जैसे आतंकी संगठन पर जब तक कार्रवाई नहीं होता तब तक हम सभी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article