एमएलसी चुनाव की तारीख की घोषणा, बिहार में 4 अप्रैल को वोटिंग, इस तारीख तक कर सकते नामांकन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में एमएलसी की 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव की तरीकों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। बता दें कि सभी 24 सीटों पर 4 अप्रैल को चुनाव होंगे। इसके साथ ही इसका रिजल्ट यानी कि वोट की काउंटिंग 7 अप्रैल को होंगी।

9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी। 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी।।

Share This Article