एलआईसी के लिए राहत वाली खबर,SEBI के फैसले के बाद इतने फीसदी आई शेयर में उछाल…

Patna Desk

NEWSPR DESK-भारत जीवन बीमा निगम को सेबी द्वारा राहत मिली है। सेबी ने एलआईसी को MPS (Minimum shareholding pattern) को पूरा करने के लिए 3 साल का अतिरिक्त समय दिया है।बता दे की  इससे पहले वित्त मंत्रालय ने एलआईसी को मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग जो 25 फीसदी है उसे पूरा करने के लिए 10 साल का समय दिया था।

अब कंपनी को मई 2032 तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग करना होगा। सेबी (SEBI-Securities and Exchange Board of India) से मिली राहत के बाद एलआईसी के शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए।

सेबी के नियमों के अनुसार एलआईसी को 25 फीसदी तक का मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग नियमों का पूरा करना है। एलआईसी के आईपीओ के जरिये सरकार ने 22.13 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी बेची थी। यह कंपनी की लगभग 3.5 फीसदी हिस्सेदारी होती है। इसके बाद कंपनी में सरकार की 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

Share This Article