एसएसबी जवान व महिला के साथ निर्दई दो पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, एसपी ने किया निलंबित।

Patna Desk

 

आरा/गीधा स्थित स्टेट बैंक शाखा में बुधवार को एसएसबी जवान और उनकी मां के साथ पुलिसकर्मियों का दुव्यव्यवाहार एवं मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दुव्यव्यवाहार एवं मारपीट के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि निर्दई दो पुलिसकर्मियों के द्वारा एसएसबी जवान और उनकी मां को बेतुका ढंग से बैंक परिसर में ही गाली गलौज के साथ पिटाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित गीधा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बागमझौवा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार उनकी पत्नी देवंती देवी और उनके पुत्र प्रकाश कुमार जो कि सेना के जवान है वह अपने किसी काम से बुधवार को गीधा स्थित एसबीआई शाखा पहुंचे थे। सेना के जवान प्रकाश कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर बुधवार को बैंक पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी मां के साथ बैंक में अपना खाता को ज्वाइन करवाने के सिलसिले से गए हुए थे। तब ही बैंक के अंदर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और उनसे उनका पासबुक लेकर चेक करने लगे। इसी बात का सेना का जवान और उनकी मां ने विरोध किया था।जिसके बाद पुलिस और उनके साथ बकझक होना शुरू हो गया। दोनों के बीच बात बढ़ गई और कांस्टेबल और पुलिस के अधिकारी द्वारा उनके साथ मारपीट के साथ साथ भद्दी भद्दी गालियां देना भी शुरू कर दिया गया है। कांस्टेबल और पुलिस अधिकारी के द्वारा मारपीट कर दोनों लोग को घायल कर दिया गया। जब कानून के रखवाला ही इस तरह की हरकत करने लगे तो आमजनस का क्या होगा। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उक्त घटना का संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है आगे की विधि संगत कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article