NEWSPR DESK- एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट (SSC GD Constable Result 2024) जारी होने से पहले पदों की संख्या लगभग दोगुनी बढ़ा दी गई है।
लिखित परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी। अब एसएससी जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी 26 हजार 146 से बढ़कर 46 हजार 617 हो गई है। अपडेटेड वैकेंसी के बाद रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है।
अब बीएसएफ में 12,076, सीआइएसएफ कमें 13,632, सीआरपीएफ में 9,410, एसएसबी में 1,926, आइटीबीपी में 6,287, असम राइफल्स में 2,990 तथा एसएसएफ में 296 पदों पर भर्ती होगी। एसएससी ने इन रिवाइज्ड वैकेंसी का नोटिफिकेशन वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है।