NEWSPR डेस्क। बिहार एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियारों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में से एक दिल्ली का मोस्ट वांटेड बताया जा रहा है। पुलिस ने अपराधियों के पास से चार पिस्टल, आठ मैगजीन, पांच मोबाइल फोन ओर एक चार पहिया वाहन भी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक ये चारो अपराधी हथियारों को मुंगेर से खरीदकर लखीसराय के रास्ते दो लग्जरी कार से दिल्ली जा रहे थे। इसी बीच एसटीएफ ने घेरकर चारो अपराधियों को दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए चारो तस्कर एक सफेद रंग के फोर्ड इको स्पोर्ट गाड़ी कार में सवार थे। बाजार के शहीद-द्वार के पास एसटीएफ ने इन्हें रोका और तलाशी लेने के बाद हथियारों को बरामद करने के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर से ही इनका पीछा किया था और सूर्यगढ़ा बाजार में शहीद-द्वार के पास एसटीएफ ने तत्परता के साथ इनको पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
वही एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि दरभंगा के बेहरा थाना के बंदरबन्ना गांव के मास्टर माइंड अली शेर आजाद, दरभंगा के बेहरा थाना के शाहजाद गांव निवासी शाहजाद, दरभंगा के बलिउल्लाह और रामकरण यादव उर्फ अहमदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी दिल्ली में ही अलग अलग इलाके में रहते थे। अली शेर नाम के अपराधी पर दिल्ली मे 23 मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट, अपहरण के बाद हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।