NEWSPR DESK- बुधवार को इतिहास विभाग,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के स्व. प्रो लक्ष्मण राय की स्मृति में उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भभुआ कैमूर में ‘प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन और नारियों की स्थिति’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित शिक्षकगण और छात्र छात्राओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। उसके पश्चात डॉ अजीत कुमार राय ने उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। वक्ता के रूप में डॉ संगीता सिंह ने धार्मिक आंदोलन और नारियों की स्थिति पर अपना व्याख्यान दिया। दूसरे वक्ता श्री ओमप्रकाश पटेल ने धार्मिक आंदोलन में नारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष ने प्रो लक्ष्मण राय की पुण्यमृति को याद करते हुए प्राचीन भारत में नारी की सबल स्थिति के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ वंशीधर उपाध्याय ने किया और लोक और शास्त्र में नारी की स्थिति को बताया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ सौरभ सिंह विक्रम ने करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गौरवशाली गाथा का वर्णन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने किया और श्री शर्मा ने स्मृति व्याख्यानमाला के प्रत्येक वर्ष नित नए विषयों पर आयोजन की कामना की। इस कार्यक्रम में डॉ आनंद प्रकाश, डॉ रविरंजन ,डॉ सोमेश शशि और छात्रों में आदित्य, अंकित , गोल्डेन, शुभनम,अतुल आदि उपस्थित थे।