पटना डेस्क
पटनाः एक साल से भी ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह अपनी एक नई पारी की शुरुआत करने की सोची है एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी जल्द ही कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जुलाई से वह अपनी ऑनलाइन क्रिकेट एकैडमी की शुरुआत कर रहे हैं। जिससे क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए युवाओं को एक बेहतर मंच मिलेगा।
200 कोचों की हो चुकी नियुक्ति‘
इसके अनुसार धोनी अपनी ऑनलाइन क्रिकेट एकैडमी 2 जुलाई को लॉन्च करेंगे। धोनी का लक्ष्य इस तरह के क्लास की व्यवस्था सिर्फ भारत तक ही सीमित रखना नहीं है। उनका लक्ष्य पूरे विश्व में इस तरह की कोचिंग देने का है। इस काम के लिए 200 कोच की नियुक्ति भी की जा चुकी है। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिक कलिनन उनकी इस योजना के डायरेक्टर बनाए गए हैं।दुबई में खोली थी एकैडमी
बता दें कि धोनी ने इससे पहले 2017 में दुबई भी एकैडमी खोली थी लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्ता के कारण इसको ज्यादा समय नहीं दे पाए थे। जिसके कारण एकैडमी पिछली साल बंद कर दी गई थी लॉकडाउन की वजह से अब धोनी के पास अपनी एकैडमी के लिए काफी समय होगा। वैसे धोनी के पास कोचिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वो काफी समय से झारखंड टीम के मेंटोर हैं।