सुल्तानगंज से देवघर जाने के क्रम में नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद द्वारा कांवरियों के लिए लगातार कई तरह की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसमें ठंडा पानी, खाना, चाय, मेडिकल फैसिलिटी, गर्म पानी, रहने का स्थान, शौचालय और भक्ति जागरण आदि शामिल हैं। इस शिविर का लाभ औरंगाबाद के कांवरियों को भी विशेष तौर पर मिल रहा है। गुरुवार को औरंगाबाद निवासी सौरभ सिंह चौहान अपनी टीम के साथ नीलकंठ महादेव सेवा शिविर में पहुंचे। जहां उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई। इससे वे काफी प्रभावित हुए। इस पर सौरभ सिंह चौहान ने कहा कि नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा किया गया कार्य काफी सराहनीय है। शिविर में मिले सुविधाओं से सभी कांवरियां काफी खुश हैं। विदित हो कि सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों के लिए नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद के द्वारा निशुल्क सेवा शिविर की शुरुआत 4 जुलाई से की गई है। यह सेवा शिविर बांका जिले के मधुकरपुर कांवरिया पथ में लगाया गया है जो पूरे 2 महीने तक चलेगा। इस मौके पर रमेश कुमार, रोहन सिंह, निलेंदू कुमार, राजकुमार, कुंदन सिह, मुकेश, लखन प्रसाद, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।