NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल में जल्द ही एमडी-एमएस कोर्स की तरह डीएनबी कोर्स की पढ़ाई की शुरुआत की जायेगी। इसे लेकर पटना से आई स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम ने आज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली ताकि कोर्स को शुरू करने के लिये आवश्यक संसाधनों की कमी को पूरा किया जा सके।
टीम लीडर प्रभाकर सिन्हा ने बताया कि एमबीबीएस के बाद जिस तरह से एमडी या फिर एमएस कोर्स किया जाता है ठीक उसी तरह डीएनबी यानी कि डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड का कोर्स भी होता है जो विभिन्न डिसिप्लिन का स्पेशलाइजेशन कोर्स होता है।उंन्होने बताया कि सरकार ने इस कोर्स को शुरू करने के लिये औरंगाबाद के इस अस्पताल को चुना है जिसके मानकों का जायजा लेने टीम यहां आई हुई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट