NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के नबीनगर थाना में कार्यरत एएसआई अशर्फी दुबे इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा कोई अच्छे काम को लेकर नहीं बल्कि रिश्वतखोरी को लेकर है। अशर्फी दुबे के एक-एक करके दो वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें वे रिश्वत का पैसा लेते दिख रहे हैं। यही नहीं वायरल वीडियो के ऑडियो में वे लेन देन पर बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं।
यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। वायरल वीडियो में एक केस के आईओ डायरी भेजने के एवज में रिश्वत लेते देख जा रहे हैं। यही नहीं इस वायरल वीडियो में अशर्फी दुबे की आवाज़ भी साफ आ रही है जिसमें वो रिश्वत मांग रहे हैं और दो बार 5- 5 हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
मामला पकड़े गए बालू लदे एक ट्रैकर के मालिक से रिश्वत लेने का है। बताया जाता है कि बालू लदे एक ट्रैक्टर के केस डायरी कोर्ट में भेजने में देर हो रही थी। केस के जांच अधिकारी अशर्फी दुबे डायरी को कोर्ट भेजने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत देने वाले शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।