NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद बीच शहर में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया ,जब लोगों ने पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थित इंडियन बैंक के खिड़की से धुआं निकलते देखा । गनीमत यह रही की नगर थाना की पुलिस वहीं गस्त कर रही थी । तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दिया गया । जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम दमकल की दो गाड़ियों के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । वहीं बैंक कर्मी के मुताबिक महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए । अब इन जले कागजों में क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।