औरंगाबाद में कील डालकर गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 5 अपराधियों पर कसा शिकंजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद एनएच पर कील डालकर गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को ओबरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है। ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस की टीम को यह कामयाबी मिली।

दाउदनगर के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर बताया कि रविवार की देर रात तेजपुरा लख पर लूट की योजना बना रहे सात आठ अपराधकर्मियों के जमावड़े की सूचना मिली। सूचना मिलते के बाद ओबरा पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में पांच को गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि तीन अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए। उनकी भी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देशी कट्टा,जिंदा कारतुस एवं काफी मात्रा में कील बरामद की गई है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article