औरंगाबाद में खेलते-खेलते नाले में गिरा 8 साल का बच्चा, 24 घंटे बाद भी लापता

Jyoti Sinha

औरंगाबाद में एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय बच्चा खेलने के दौरान नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोहल्ला की है। परिजनों के मुताबिक, बच्चा कल नाले के पास खेल रहा था, तभी अचानक फिसलकर उसमें गिर गया। हादसे के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय लोग लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। घटना के बाद मोहल्ला वासियों में आक्रोश है। उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तुरंत गोताखोरों की व्यवस्था करने की मांग उठाई।

लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण इस हादसे ने नगर परिषद और जिला प्रशासन की तैयारियों और व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी है।

Share This Article