औरंगाबाद में शव जलाने को लेकर दो गाँव के बीच हुई खूनी झड़प, कई लोग हुए घायल

PR Desk
By PR Desk

डीएन मौआर

औरंगाबादः शव जलाने को लेकर जिले के दो गांवों के बीच खूनी झड़प हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस दोनों गांव में कैंप कर रही है। फिलहाल यहां तनाव की स्थिति बताई जा रही है।

चिता जलाने को लेकर उपजा विवाद

बताया गया कि कसवटी ग्राम के लोग शव को लेकर दाह संस्कार करने हेतु तालाब किनारे सदियो से बने श्मशान घाट पर पहुँचे। शव को चिता पर चढ़ा दिया गया और शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया था। इसी बीच भरत गाँव के लोग आकर दाह संस्कार करने का विरोध किया जिसके कारण दोनों पक्षो में विवाद पसर गया विवाद खूनी झड़प तक पहुँच गई।

पुलिस पर भी किया हमला

मामले के सूचना मिलते ही अम्बा पुलिस मौके पर पहुँच गई पुलिस टीम को पहुचते ही ग्रामीण पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया जिसमें कई जवान भी हल्का चोटिल हो गया है। ग्रामीणों की उग्रता को देखते हुये पुलिस गोलिया भी चलाई जिस के बाद स्थिति पर काबू पाया गया लेकिन इसकी पुष्टि प्रसासन नही कर रही है।

श्मशान की जमीन को लेकर विवाद

दरअसल यह पूरा विवाद उस श्मशान की उस जमीन का है जहां अंतिम संस्कार किया गया है। मामले मे भरत गाँव के लोगो का कहना था कि यह जमीन हमारे गाँव का है और यहाँ दूसरे गांव का शव नही जलने दिया जायेगा यह मामला में भरत गाँव के लोगो को कानूनी अधिकार भी कोट के द्वारा प्राप्त है। जबकि वही कसवटी गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि यह श्मसान सैकड़ो वर्ष पूर्व से ही है। लंबे समय से यहाँ पर हमारे गाँव का शव जलाया जाता रहा है। इस बिंदु पर जब वह पहुँचे आधिकारी सदर एसडीओ प्रदीप कुमार से वार्ता करने की कोशिश कि गई तो उसने कुछ भी बताने से इनकार किया। फिलहाल पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Share This Article