औरंगाबाद में 7 दिवसीय यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के अनुग्रह नगर स्थित वार्ड 32 में शिव चबूतरा जीर्णोद्धार और शिव मंदिर स्थापना दिवस पर जल भरी और कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अदरी नदी के पवित्र घाट से जल भरी कर यज्ञ स्थल पर कलश को यज्ञ वेदी के समीप स्थापित किया. गाजे-बाजे भक्ति में संगीत एवं नारों से शहर इस दौरान गुंजायमान रहा. जिसमें श्रद्धालु अध्यात्म के सागर में गोते लगाते दिखे. श्रद्धालुओं ने बताया कि यज्ञ समारोह 7 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत आज कलश यात्रा से की गई है। बताया गया कि 14 को मंडप प्रवेश, 15 को प्राण प्रतिष्ठा, 16 को महा रुद्राभिषेक तथा 19 को हवन एवं महाप्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन होगा. साथ ही साथ प्रतिदिन संध्या बेला में भगवान शंकर की श्रृंगार आरती होगी. इस यज्ञ समारोह को लेकर अनुग्रह नगर के श्रद्धालु काफी उत्साहित एवं प्रफुल्लित है।

Share This Article