डीएन मौआर
औरंगाबादः सांसद सुशील कुमार सिंह ने भारतीय फ़िल्म जगत के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत पर महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिख कर उसकी उच्च स्तरीय जाँच करने की मांग की है।
वहीं उसने महाराष्ट्र के उस मंत्री के द्वारा की गई टिपणी का भी निंदा किया है जिसने यह कहा है कि बिहार से आई हुई पुलिस की गाड़ी की जाँच होनी चाहिये उसने कहा कि जिस सरकार को सुशांत सिंह की सन्देस्पद मौत की जाँच करना चाहिये था जिसको लेकर आज पूरा देश यह चाहता है कि आखिर सुशांत सिंह की मौत के पीछे कैसी राज छुपा हुआ है आज पूरा देश जानना चा रही है इस समय महाराष्ट्र के एक मंत्री के द्वारा बिहार की मजाक उड़ाया जा रहा हो यह अति निंदनीय है।
उसने यह भी कहा है कि आज जिस तरह महाराष्ट्र से लोगो का भरोसा टूट रहा है वहाँ रहते हुये भी अपने आपको लोग असुरक्षित महसूस कर रहा है।इस बिन्दी को देखते हुए ठाकरे सरकार को तत्काल उचित कदम उठाना चाहिये और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का उचस्त्रिये जाँच कराकर दूध के दूध और पानी के पानी देश के जनता के सामने पेश करनी चाहिये ताकि महराष्ट्र सरकार पर लोगो की विस्वाश बनी रहे। वहीं बिहार सरकार से भी इस मौत की उच्च अस्तरीय जाँच कराने की मांग किया है।