NEWSPR DESK -नालंदा -कचड़ा जलाने के दौरान हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल कैंपस में खड़ी पुरानी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। आग लगने पर अस्पताल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर हिलसा अग्निशमन की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि पुरानी एंबुलेंस खराब रहने के कारण हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल कैंपस में खड़ी थी। अग्निशमन आग पर काबू पाया गया लेकिन एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर राख हो गया है, पुराने एंबुलेंस के पास में खड़े तीन अन्य वाहन मे से एक वाहन चपेट में आग के चपेट में आ गया था। बताया जाता है की यह आगलगी की घटना कचरे को जलाने के दौरान हुई। आगलगी की घटना से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा।