कटिहार में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है महानंदा, डीएम ने कहा – कोविड के बाद बाढ़ से निपटने के लिए तैयार है जिला प्रशासन

Sanjeev Shrivastava

कटिहारः कटिहार जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जहां एक और महानंदा लाल निशान से ऊपर बह रही है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक महानंदा नदी झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबौल, कुर्सेल और  दुर्गापुर में लाल निशान से ऊपर बह रही है। हालांकि गंगा, कोसी और बरंडी नदियां का जलस्तर नियंत्रण में है। वहीं, संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर जिला प्रशासन का कहना है कि बचाव से जुड़ी सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है।

लगातार बढ़ रहा है महानंदा का जलस्तर

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के अंदर 15 सेंटीमीटर की बढ़त बनाते हुए झौआ के समीप करीब 31.63 बहरखाल के समीप 31.26 , आजमनगर के समीप 30.30 धबौल के समीप 29.65 कुर्सेल के समीप 31.59 तथा दुर्गापुर के समीप 28.32 सेंटीमीटर पर पहुंच लाल निशान को पार कर चुकी है। वही गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घँटे के अंतराल में करीब 5 सेंटीमीटर और कोसी नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि बरंडी नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

खतरे से निपटने को तैयार

वहीं संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए पिछले साल का तुलना में इस बार डेढ़ गुनार अधिक नाव के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा प्राइवेट नाव चलानेवालों से इकरारनामा किया गया है। सभी पुराने बिल का भुगतान भी कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि तय समय पर सारी नाव उपलब्ध हो जाएगी।

डिसेंट्रलाइज स्टोरेज की व्यवस्था

डीएम ने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों के राहत सामग्री पहुंचाने के लिए डीसेंट्रलाइज स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। ताकि उन्हें राशन के लिए दूर नहीं जाना पड़े। इसके अलावा कटबा के नर्गदा पुल के एप्रोच रोड सहित दूसरे अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि कोविड के खतरे के बाद प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

गृह मंत्री ने भी किया ट्विट

कटिहार में महानंदा के बढ़ रहे जलस्तर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्य सरकार को हर प्रकार के सहयोग करने का भरोसा दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किए पोस्ट में लिखा है कि ‘बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री श्री बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री श्री @nitishkumar जी से बात की और उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।’

Share This Article