कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पंचायत चुनाव को लेकर ऑर्डर पर तैयार किये जा रहे थे हथियार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले ऑर्डर पर हथियार बनाने का काम चल रहा था। दरअसल पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। सूत्र बता रहे हैं कि ये हथियार पंचायत चुनाव को लेकर तैयार किये जा रहे थे। कटिहार पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री का मुंगेर कनेक्शन होने का भी शक है। इसको लेकर पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है।

कोढ़ा थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है झिकटिया गांव के पिंकू कुमार अपने घर से अवैध चोरी के मोटरसाइकिल एवं हथियार बेचने का काम करता था, इसी पर छापेमारी के बाद पुलिस को पता चला है की बरारी थाना क्षेत्र के भैंसदियारा गांव में ये हथियार बन रहा, इस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित देसी कट्टा और बड़े पैमाने पर बंदूक सम्मान के साथ चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किया है।

आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक चर्चा यह भी है पंचायत चुनाव को लेकर आसपास के जिलों में यह हथियार खपाया जाना था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट…

Share This Article