कटिहार में RRB NTPC छात्रों के बिहार बंद का व्यापक असर, छात्र और राजद ने सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में RRB NTPC रिजल्ट का अभ्यर्थियों द्वारा जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार से शुरु हुआ अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश में जारी है। अभ्यर्थी अब इस मामले को लेकर उग्र रुप धारण कर लिये है। उनके द्वारा रेलवे सेवा को बाधित करने का सिलसिला जारी है।

इधर अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पहले जहां जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आए थे अब तमाम विपक्षी दल भी उनके समर्थन में खड़ा होते हुए आज यानि 28 जनवरी को बिहार बंद किया है। प्रदेश के जिलो में सुबह से ही छात्रों और विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी है।

कटिहार जिले में बंद का व्यापक असर दिखने को मिल रहा है। छात्रों और विपक्ष के द्वारा आज बंद को लेकर कटिहार शहीद चौक में भी छात्र और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने टायर जलाकर छात्रों के साथ हुए अन्याय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच खास बात यह रही कि पटना के चर्चित कोचिंग संचालक खान सर द्वारा आंदोलन वापस लेने को लेकर विभिन्न माध्यमों से लगाई गई गुहार पर राजनीति शुरु हो गई है। बंद में शामिल राजनीतिक दलों का कहना है खान सर को जबरन डरा कर धमका कर ऐसी बातें रखने को मजबूर किया गया है। छात्र और विपक्ष खान सर के इस आह्वान पर अब कोई ध्यान नहीं देने वाला है। उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article