कटे हुए पेड़ों से लदे ट्रक का फोटो वायरल, ट्रक के पीछे लिखा- और अधिक पेड़ लगाएं, लोग बोले-ताकि ज्यादा काट सकें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वातावरण पेड़ पौधों से सुरक्षित है। पौधों की वजह से ही हम शुद्ध सांस ले पाते हैं। हरियाली कितनी जरूरी है। यह तब पता चलता जब कोई बीमारी हमको बुरी तरह से अपने कवच में ले लेती। ऐसे में भी लोग लगातार पेड़ पौधों को काटने का कार्य करते हैं। खासकर आजकल लोग अपने फायदे और पैसा कमाने के लिए जंगल से लकड़ियां काटकर उन्हें बाहर भेज रहे हैं।

ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कटी हुई लकड़ियों से भरा एक ट्रक दिखाया गया है। तस्वीर में नज़र आ रहे ट्रक के पीछे लिखा है- और अधिक पेड़ लगाएं। जिसको देखते ही लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद यूजर्स ने इस तस्वीर पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए। वहीं वायरल हो रही इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- विडंबना की परिभाषा। लोग फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अधिक पेड़ लगाएं, ताकि और अधिक काटे जाएं। दूसर ने लिखा- ये विडंबना नहीं, बिजनेस है। इसके अलावा भी लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे। पेड़ लगाना बेहद जरूरी है। उसे काटना नहीं चाहिए। पेड़ पौधे हमारे वातावरण की जान हैं। उनसे ही हमारी जिंदगी चलती है।

Share This Article