भागलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं का दस पदों पर चुनाव प्रारंभ हो गया है। जहां 2791 अधिवक्ताओं ने अपना मत का प्रयोग करेंगें। जबकि 114 प्रत्याशीयों का भाग्य का फैसला 19 मई को देखने को मिलेगा। वहीं एक बड़ी अजीबोगरीब चीज देखने को मिला जहां एक तरफ संघ का मतदान हो रहा था तो वहीं दूसरी तरफ मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए थे। वहीं एक ओर जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव हो रहा था तो दूसरी तरफ जिला विधिज्ञ संघ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चुनाव में धांधली एवं वित्तीय अनियमितता को लेकर अधिवक्ता अजीत कुमार सोनू और कपिल देव कुमार आमरण अनशन पर बैठे हुए थे, जो आमरण अनशन का तीसरा दिन है जबकि आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता कपिल देव कुमार का हालात गंभीर हो गया है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं के सवालों पर चुनाव अधिकारी ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता अजीत कुमार सोनू अधिवक्ता नहीं है। अधिवक्ता अजीत कुमार सोनू का लाइसेंस रद्द हो गया है।जिसे आमरण अनशन पर बैठने का कोई औचित्य नहीं है।