कथावाचक कुंदन जी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम के वन गमन और केवट प्रसंग का कराया रसपान

Patna Desk

 

भागलपुर : बाबा रामेश्वर सेवा समिति द्वारा भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के रघुचक अन्नहार के रामेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित सात दिवसीय राम कथा सह भागवत कथा में चंडीगढ़ से पधारे राम कथा वाचक कुंदन जी महाराज ने प्रभु श्री राम के वन गमन और केवट प्रसंग विस्तार पूर्वक श्रद्धालुओं को सुनाते हुए कहा कि जीव ईश्वर का स्मरण करे तो साधारण भक्ति , परंतु जीव का स्मरण ईश्वर करें तो यह सच्ची भक्ति कहलाती है , कथावाचक ने कहा कि सभी लोग अगर अपने चित्त को चित्रकूट जैसा पवित्र बनाएंगे तो हृदय में प्रभु श्री राम और माता सीता का वास होगा, भक्ति ऐसी करनी चाहिए कि ईश्वर आपको याद करें, सीताराम कृपा करें तो संसार के सुख से ज्यादा सत्संग देते हैं मानव जीवन संसार का सुख भोगने के लिए नहीं अपितु परमात्मा के मंगल में चरित्र का चिंतन मनन कर संसार रूपी भवसागर से पार होने का माध्यम है, वही वृंदावन धाम से पहुंचे श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित अंकित कृष्ण जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा भक्तों को विस्तार पूर्वक सुनाते हुए कहा की “नंद के घर आनंद भयो ,जय कन्हैया लाल की” , अंकित कृष्ण जी महाराज ने कहा जब-जब इस वसुंधरा पर धर्म की हानि होती है, तब तब प्रभु अलग-अलग रूप धारण कर धर्म की स्थापना हेतु इस धरा धाम पर अवतरित होते हैं , और अपना आनंद का रस संसार में बिखेरते हैं , राम कथा और भागवत के दौरान निकल गई झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही, कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव नंदन सिंह पाटो, राम बहादुर सिंह, पंकज सिंह, चंदन सिंह गौतम सिंह, मिथिलेश सिंह, अरुण सिंह, प्रकाश सिंह ,धनंजय सिंह , अनंत सिंह, ओपी पासवान , दिलीप यादव सहित रघुचक अन्हार ,पनसलला, कुमारपुर ,मोथाबारी, कटहरा, उधाडीह, कुमैठा के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

Share This Article