कथावाचक बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, ऑनलाइन माध्यम से होगा कथा का प्रसारण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक बार फिर चर्चाओं में है। वो अब कथावाचक के अवतार में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूर्व डीजीपी का एक पोस्टर भी तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वो कथावाचक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उस बैनर में जहां एक तरफ राधा कृष्ण की तस्वीर लगाई गई है, तो वहीं दूसरी तरफ गुप्तेश्वर पांडेय की तस्वीर लगी है. साथ ही बैनर में यह भी बताया गया है कि इस कथा का प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। बैनर में लोगों को जूम ऐप के जरिये कथा वाचन के लिए जुड़ने का आमंत्रण दिया गया। यह पहली बार नहीं है जब गुप्तेश्वर पांडेय चर्चा में बने हैं। इससे पूर्व भी वो राजनीति में आने के लिये बिहार के डीजीपी रहने के दौरान अपनी नौकरी से वीआरएस ले लिया था, अब राजनीति में रहते हुए कथावाचक के रूप में दिख रहे हैं।

Share This Article