NEWSPR डेस्क। खबर गोपालगंज से है। जहां गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने कल छापेमारी के दौरान 233 किलो चांदी बरामद की थी। वहीं जब्त चांदी अब संबंधित व्यवसाई को सौंप दी जाएगी। इस संबंध में कागजात प्रस्तुत किए जाने और पुलिस पदाधिकारियों तथा सेल टैक्स विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद यह बात कही गई है।
व्यवसायी को बतौर जुर्माना बिहार सरकार के सेल्स टैक्स विभाग को नौ लाख रुपये सौंपने को कहा गया। गुरुवार को जुर्माना राशि अदा भी कर दी गई। इसके बाद जब्त चांदी को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। घटना की चर्चा खूब होती रहीबता दें कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर बुधवार को उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक क्रेटा कार में बने गुप्त लॉकर से उत्पाद विभाग की टीम ने 233 किलो चांदी जब्त की थी। इस मामले में पुलिस ने कार चालक समेत दो लोगों को हिरासत में भी लिया था। दोनों दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। उनसे पूछताछ की जा रही थी।
गुरुवार की सुबह कानपुर से संबंधित व्यवसाई ने मौके पर पहुंचकर उक्त चांदी से संबंधित कागजात कुचायकोट पुलिस और सेल्स टैक्स विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। उसकी जांच पड़ताल के बाद व्यवसाई पर नौ लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया। जिसे व्यवसायी ने जमा कर दियामालूम हो कि व्यवसाई ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये की चांदी के टैक्स भुगतान के कागजात संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस संबंध में कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी का कहना था कि आवश्यक जांच पड़ताल के बाद सेल्स टैक्स और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जब्त की गई चांदी व्यवसाई को सौंपने का निर्णय किया गया है । इस संबंध में थाने में सनहा दर्ज किया गया